सीबीगंज इण्टर कालेज में राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ


दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के सी बी गंज इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह एवं डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा फीता काट कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमे हर बार 6 माह पर एक एलबेंडाजोल की एक गोली खानी चाहिए क्योंकि इससे हमारे शरीर संबंधित बीमारी जैसे भूख न लगना एवं मानसिक विकार जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए हमे हमेशा ही राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस पर एलबेंडाजोल की गोली जरूर खानी चाहिए ।तथा इस गोली को एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली चुरा बनाकर खिलानी चाहिए तथा दो साल से अधिक के बच्चों को एक गोली खिलानी चाहिए। इसी क्रम में चले आ रहे ,टी डी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सी बी गंज इण्टर कॉलेज में टीकाकरण कराकर भी बच्चों को लाभान्वित किया गया ताकि बच्चे टेटनस एवं डिप्थीरिया जैसे रोग से बचे रहे इस अवसर पर विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बच्चो द्वारा स्तनपान की प्रक्रिया को चित्रलेखन के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदरता से प्रकट किया गया एवं बताया गया कि स्तनपान नौनिहालों के लिए बहुत ही जरूरी होता है, ताकि उनके शरीर में बीमारियों का आवास न हो एवं हृष्ट पुष्ट रहे इस प्रतियोगिता में आशी गुप्ता डॉल्फ़िन इंटरनेशनल स्कूल को प्रथम पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार पूजा सीबी गंज इंटर कालेज तृतीय पुरस्कार मिलन शर्मा सी बी गंज इण्टर कालेज चतुर्थ पुरस्कार इफरा खान डॉल्फ़िन इंटरनेशनल स्कूल तथा तानिया को पंचम पुरस्कार सी बी गंज इण्टर कालेज को प्रदान किया गया । इस अवसर पर सीबी गंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज की तरफ से हिरदेश कुमार , मनमोहन सिंह ,सरिता कुमारी एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।