व्यापारी का उत्पादन बर्दाश्त नहीं—- घनश्याम दास

(जिला संवाददाता) बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बरेली में करेली मोड पर स्थित प्रयाग रेस्टोरेंट के हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में पहुंचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व प्रदेश संगठन मंत्री एसपी वर्मा का प्रदेश प्रभारी युवा एवं मंडल संयोजक सुनील खत्री के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री का फूल मालाओं के पहनाकर , पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया प्रदेश अध्यक्षने पराग रेस्टोरेंटके हाल मेंउपस्थित व्यापारियों संबोधित करते हुए व्यापारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया तथा कहाकि व्यापार मंडल लगभग 26 वर्षों से व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करता आ रहा है और अधिकारियों का सम्मान भी करता है मगर अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर आमादा है। तथा उन्हें व्यापारियों के सम्मान करने की आदत डालनी होगी तथा कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन बंद करना होगा व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि अधिकारी व्यापारियों के उत्पीड़न अंकुश नहीं लगाएंगे तो व्यापारी भ्रष्ट अधिकारियों का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने व्यापारियों को 14 सितंबर को गाजियाबाद में होने वाले प्रांतीय चुनावी सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया तथा कहा कि चुनावी सम्मेलन में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन होगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, व प्रदेश कोषाध्यक्ष का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव अधिकारियों की देखने में चुनाव किया जाएगा उन्होंने नगर कार्य करने का पुनर्गठन करते हुए सभी पुराने नगर पदाधिकारीयों को आगामी 4 साल तक के लिए पदों पर बने रहने की घोषणा की तथा नई युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अभय कुमार कश्यप को युवा मीडिया प्रभारी के पद पर, राजकुमार युवा जिला संरक्षक, युवा जिला अध्यक्ष ,प्रदीप कुमार सक्सेना गौरव कुमार को युवा संयुक्त महामंत्री, सुमित सक्सेना युवा जिला संरक्षक, राजवीर सिंह को युवा जिला महामंत्री तथा कुलदीप कुमार सक्सेना को युवा जिला कोषाध्यक्ष के पदों पर मनोनीत किया और इन्हें निर्देश दिए गए कि जल्द यह पूरी टीम का गठन करेंगे सभागार को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सुनील खत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन निरंतर व्यापारियों की सुरक्षा सम्मान के लिए खड़ा रहता है आपको निरंतर सहयोग मिलेगा और किसी भी स्तर पर व्यापारी का उत्पादन नहीं होने देंगे सभागार में मुख्यतः प्रदेश प्रभारी एवं मंडल संयोजक सुनील खत्री के साथ सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे साथ अमरीश कुमार को महानगर युवा का संगठन मंत्री एव रविंद्र राठौर को महानगर युवा का संगठन मंत्री भी मनोनीत किया को महानगर युवा अध्यक्ष सत्यम सक्सेना व्यापारी सलाहकार रवि गुप्ता महानगर युवा महानगर प्रभारी नकुल यादव ,अंकुश चौहान, आयुष पाराशरी, रंजीत कुमार ,गौरव गुप्ता रचित साहू ,प्रदीप सक्सेना, मनोज कुमार ,लज्जाराम, प्रवीण सिंह यादव, अर्जुन साहू, चंद्रपाल , राजेश शर्मा, अनिल यादव, गणेश शंकर ,सचिन अग्रवाल, वरुणेंद्र प्रताप सिंह राजकुमार सक्सेना चंद्रपाल कश्यप विजय सिंह रविंद्र यादव अंकुश ठाकुर साबिर अहमद सोनू गोस्वामी आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे ।