MP REWA, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा शब्दों की मर्यादा भूले एसपी को कहा अर्धनारेश्वर

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश.. 8889284934
मंगलवार को पद्मधर पार्क में हुए न्याय सत्याग्रह में मंच से बोलते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने अचानक शब्दों की मर्यादा भूलते हुए रीवा एसपी को अर्धनारेश्वर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उन्होंने हजारों लोगों की मौजूदगी में शराब कारोबारियों से 25 लाख रुपए महीने लेने का आरोप तक लगा डाला। अब उनके भाषण का यह अंश सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जब सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पुलिस अधीक्षक पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उस समय मंच में कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं संगठन तथा जिले के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता दिवाकर द्विवेदी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा एसपी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कहा है कि खुले मंच से आईपीएस अधिकारी को अर्धनारेश्वर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना अनुचित है।
अमर्यादित टिप्पणी से मचा बवाल, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
उन्होंने इस मामले की जांच कर विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए भी कहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा खुले मंच से एसपी को अर्धनारेश्वर जैसे शब्दों के इस्तेमाल करने पर जब उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि भोले शंकर का एक रूप अर्धनारेश्वर का होता है और हमारे एसपी भोलेनाथ हैं जो अर्धनारेश्वर के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला अधिकारी के ऊपर जब थाने में अपमानजनक टिप्पणी की जाती है तब उन्होंने कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की कि वह अर्धनारेश्वर हैं, भोले हैं और वह सदैव चुप रहते हैं। हालांकि इस शब्द को वह बार-बार दोहराते रहे और रीवा में शराब, कोरेक्स, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों में एसपी की भूमिका बताते रहे।




