Uncategorized
भाजपा नेता विष्णु पद सिंह ने की बस चलवाने की मांग

लोकेशन रायबरेलीरिपोर्टर विपिन राजपूत
भाजपा नेता विष्णु पद सिंह ने की बस चलवाने की मांग।
भाजपा नेता विष्णु पद सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह जी से भेंट कर जनहित में रायबरेली बस स्टॉप से हरचंदपुर- ढकिया चौराहा-गुरबक्शगंज खीरो वाया लालगंज रायबरेली के मध्य बस चलवाने की मांग की, माननीय मंत्री जी ने प्रमुख सचिव परिवहन को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र बस चलवाने हेतु निर्देशित किया।