रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना जरूरी : प्रो. संजीव शर्मा

केयू पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में एंटी रैगिंग कार्यक्रम में छात्रों ने लिया भाग।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 18 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना जरूरी है ताकि विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित एवं समावेशी शैक्षणिक माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि यूजीसी के निर्देशानुसार विभाग में इस विषय पर प्रतिभागियों ने मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुति दी। वहीं विजेता प्रतिभागियों को प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. मनोज कुमार जोशी तथा प्रो. जोगिंदर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विभाग के छात्र, शोधार्थी और शिक्षक उपस्थित थे।




