भगवान हनुमान जी की प्रतिमा/चित्र को हटाने की मांग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सविनय निवेदन है कि हाल ही में बरेली में आज़ाद समाज पार्टी/भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान हनुमान जी की प्रतिमा/चित्र पर अभद्र टिप्पणी की गई एवं उसे हटाने की मांग की गई। यह कृत्य न केवल धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात है बल्कि समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने का भी षड्यंत्र है।
भगवान हनुमान जी करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं। इस प्रकार की मांग और अभद्र टिप्पणी असहनीय है। इससे धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं तथा प्रदेश में शांति व्यवस्था को चुनौती मिली है।
अतः आपसे आग्रह है कि—
ऐसे असामाजिक एवं धर्मविरोधी तत्वों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। धार्मिक प्रतीकों व आस्थाओं की सुरक्षा हेतु प्रशासन को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएँ।
यदि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाले हालात की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आपसे विनम्र निवेदन है कि धार्मिक आस्था पर आघात करने वाले इन तत्वों पर तत्काल कठोर कार्रवाई कर प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का कष्ट करें।
उपस्थित रहे राजीव पांडे विजय बाबू गुप्ताविश्व प्रताप सिंह देवांश पाठक अंकुर अग्निहोत्री संजू सिंह डॉ प्रदीप गंगवार विकास कुमार अमर सक्सेना शिवम उपाध्याय सोनू सिंह बद्री ठाकुर प्रिंस चंद्र अंकुश रस्तोगी शुभम रस्तोगी राकेश यादव।