प्रदेश भर में चल रहे मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाठक जी की अध्यक्षता एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव आदरणीय राजीव यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल रहे मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को लेकर के 11 सूत्रीय ज्ञापन सर्वप्रथम महा शिक्षा निदेशक निशातगंज लखनऊ / शिक्षा निदेशक लखनऊ /माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ विद्युत शक्ति निदेशक लखनऊ को ज्ञापन विशिष्ट पदाधिकारीयो की उपस्थिति में दिया गया सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने लगभग 90% मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को अपनी ओर से निस्तारित करने की संस्तुति तत्काल मौके पर ही कर दी जैसे प्री प्राइमरी कक्षाओं को चलाने के लिए शिक्षा निदेशक लखनऊ ने कहा कि हम तुरंत आप लोगों को मान्यताएं दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं और आरटीई के तहत प्री प्राइमरी तीनों कक्षाओं में हमारे यहां से धन भेजा जाता है और यदि किसी जिले में प्राप्त नहीं हो पता है तो उसकी हमको शिकायत दीजिए हम जांच करवा करके कानूनी कार्रवाई प्रेषित करेंगे इसी प्रकार अन्य बहुत सारे बिंदु थे ज्यादा ना कहते हुए आपको बताना चाहते हैं कि हमारे बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की एक अग्रिम पल आने वाले समय के लिए खुशी भरी होगी अर्थात 10% समस्याओं को अन्य विभागों की समस्याएं बता कर वहां से निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अथक प्रयास से प्रदेश भर में चल रहे हजारों विद्यालयों को एक खुशी का माहौल मिलेगा और आए दिन जिला लेवल के अधिकारियों के द्वारा दोहन किया जाने से मुक्ति मिलेगी ज्ञापन के समय मौके पर उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाले दीन पाल, प्रदेश महासचिव गिरीश पटेल, प्रदेश महासचिव मनोज मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता हिरदेश सिंह, प्रदेश कानूनी सलाहकार मुकेश मामगई, प्रदेश मीडिया प्रभारी आसिफ अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पॉल, इसके साथ-साथ अन्य जनपदों से प्रमुख सक्रिय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बरेली मदन लाल शर्मा, महासचिव संतोष यादव, पीलीभीत जिला किशन लाल मौर्य, पीलीभीत जिला संयुक्त सचिव संजीव कुमार त्यागी, राकेश, वाजिद रजा, डॉक्टर कृष्ण पाल गंगवार, उदय राज सिंह यादव, नवीन चोपड़ा, पुष्पेंद्र कुमार, राठौर कृष्ण कुमार राठौर, मनोज कुमार राठौर के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।




