Uncategorized
काम के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौके पर हुई मौत

रायबरेली
रिपोर्ट अभय द्विवेदी
, रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक नगर में गुरुवार को सोलर पैनल लगाते समय बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल यादव निवासी पूरे छीटन, गदागंज के रूप में हुई है। हादसे के दौरान अचानक करंट लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर फैलते ही गांव और आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।