सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों की ओर से भगवान महावीर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को समर्पित 21 जरूरतमंद महिलाओं को अप्रैल 2025 महीने का राशन किया गया वितरण

सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों की ओर से भगवान महावीर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को समर्पित 21 जरूरतमंद महिलाओं को अप्रैल 2025 महीने का राशन किया गया वितरण।
समाज सेवक प्रवेश सीडाना मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।
पंजाब (फिरोजपुर)
12 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा श्री जगदीश बजाज प्रधान की अध्यक्षता में महावीर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को समर्पित 21 जरूरतमंद व्यक्तियों/महिलाओं को अप्रैल महीने का राशन वितरण किया गया। श्री प्रवेश सीडाना मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने बताया कि वेलफेयर सोसाइटी सराहनीय कार्य कर रही है। इनकी कार्य शैली को देखते हुए मैं भी आज से इनका सदस्य बन गया हूं।लेकिन मेरा मानना है कि राशन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। सरकार को भी वोट बैंक की राजनीति छोड़कर जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए आगे आना चाहिए। भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर प्रियागण में पंडित लेखराज त्रिपाठी पुजारी एवं,सोसाइटी के सदस्यों की ओर से सरबत के भले के लिए कामना की गई। श्री जगदीश बजाज एवं जगदीश कक्कड़ एडवोकेट ने मुख्य अतिथि को सम्मान के तौर पर सिरोपा भेंट किया।
श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक ने बताया कि आज भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव भी है। इसी खुशी में जरूरतमंद महिलाओं को बुलाकर राशन वितरण किया गया है और यह काम आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर जगदीश बजाज, ब्रज भूषण धवन, बलविंदर शर्मा, जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, कृष्ण कुमार,कुलदीप शर्मा, और मातृ शक्ति राज जुल्का ने भी राशन वितरण करने में अपनी सेवा निभाई।