चांद बजाज की ओर से प्रस्तुत सॉन्ग “यह मेरा लहू एक अमृत है, यह तेरा लहू एक अमृत है” खून दान से प्रेरित सॉन्ग का विमोचन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और ओ आर सी डायरेक्टर आशा दीदी ने किया

चांद बजाज की ओर से प्रस्तुत सॉन्ग “यह मेरा लहू एक अमृत है, यह तेरा लहू एक अमृत है” खून दान से प्रेरित सॉन्ग का विमोचन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और ओ आर सी डायरेक्टर आशा दीदी ने किया
(पंजाब) फिरोजपुर 22 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
चांद बजाज की ओर से प्रस्तुत सॉन्ग “यह मेरा लहू एक अमृत है, यह तेरा लहू एक अमृत है।” खून दान से प्रेरित सॉन्ग का विमोचन केंद्रीय मंत्री जीपी नडा हेल्थ मिनिस्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और ओ आर सी डायरेक्टर आशा दीदी गुड़गांव ब्रह्मा कूमारी आश्रम में किया। सॉन्ग में चांद ने बताया कि “चलो करें हम महा पुण्य हम करके रक्त का दान।” यहां पर जिक्र योग है कि इस सॉन्ग के गीतकार सपना दीदी ओ आर सी गुड़गांव हैं, चांद बजाज फिरोजपुर के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। यह सॉन्ग उन्होंने प्रस्तुत करके फिरोजपुर ही नहीं भारतवर्ष में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जिन्होंने यह बताया के ब्रह्मा कुमार इस आश्रम माउंट आबू की ओर से दिनांक 22 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक पूरे भारतवर्ष में खून दान के कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।




