इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को मिली सब्सिडी की राशि

कोंडागांव, 23 अगस्त 2025/ जिला कोण्डागांव अंतर्गत क्रय किये गए इलेक्ट्रिक वाहनों के वाहन स्वामियों को जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा शासन के निर्देशानुसार उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा इलेक्ट्रीक वाहन खरीदी को बढ़ावा देने हेतु राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी करने पर वाहन के मूल्य का 10 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में राज्य शासन द्वारा प्रदाय किया जाता है।
जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला कोण्डागांव अंतर्गत अभी तक कुल 84 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को कुल 08 लाख 12 हजार 758 रुपये उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि के रुप में हस्तांतरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा गया है, परंतु सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे वाहन स्वामी जिला परिवहन कार्यालय, कोण्डागांव में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते हैं।