राष्ट्रीय शब्दावली कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शब्दावली दर्पण न्यूज़’ एवं ‘हनुमंत सेवा धाम’ के संयुक्त तत्वावधान में बरोला सेक्टर 49 नोएडा में “राष्ट्रीय शब्दावली कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत सप्ताह से चल रहे भागवत कथा के समापन के पश्चात आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए द कवियों ने धार्मिक मंच को साहित्यिक मंच में परिवर्तित कर दिया।
इस अवसर पर बरेली से पधारे वरिष्ठ कवि ने अपनी अपनी कविता से समां बांध दिया। दूरदराज से आए कवि व कवित्रियों में मुख्य रूप से मथुरा के जयप्रकाश रावत ने कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका निभाई तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य विभूति कुमार सक्सेना तथा बरेली के कवि व कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ विशिष्ट अतिथि की भूमिका में विद्यमान रहे। ‘राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच’ के संस्थापक एवं भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पूर्व राजपत्रित अधिकारी पं० साहित्य कुमार चंचल ‘साधक’ तथा ‘हनुमंत सेवा धाम’ के अध्यक्ष चौधरी सुंदर सिंह भाटी के इस संयुक्त आयोजन व संयोजन की शुरुआत गाजियाबाद से पधारी देश की प्रसिद्ध कवित्री पूनम माहेश्वरी के मधुर कंठ से प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना से हुई, जबकि कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन पंडित साहित्य कुमार चंचल ‘साधक’ तथा नेहा जैन ‘नेह’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चौधरी सुंदर सिंह भाटी व उनकी समिति द्वारा उपस्थित सभी रचनाकारों का उनके सिर पर साफा / पगड़ी बांधकर तथा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। रचनाकारों में जे. पी. रावत, ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’, पूनम माहेश्वरी, सविता सिंह शमां, सुमित अग्रवाल, शायर हाशिम देहलवी, सतीश दीक्षित, नेहा जैन ‘नेह’, गीता शर्मा, अदिति अस्थाना, दास प्रेम, सत्यार्थ दीक्षित तथा विशेष रूप से दो छात्रा नवोदित कवित्री विभावरी वत्स व खुशी भाटी सहित सभी कवियों की भक्ति, ओज, श्रृंगार, सहित भिन्न-भिन्न रसों व विषयों पर आधारित कविताओं ने वहां उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया और सभी को बार-बार ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। इस मौके पर सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन चौधरी सुंदर सिंह द्वारा किया गया।