युवा शक्ति ही समाज व राष्ट्र परिवर्तन का आधार : नलिन

युवा शक्ति ही समाज व राष्ट्र परिवर्तन का आधार : नलिन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन नगर के बिलासपुर मार्ग स्थित एक विद्यालय परिसर में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नलिन सिंह ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति ही समाज व राष्ट्र परिवर्तन का आधार है। कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। इससे पूर्व नवदिया स्थित मुख्यालय से विशाल रैली निकाली गयी।सम्मेलन में संगठन विस्तार की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे गये। अरुण शर्मा को बरेली का जिलाध्यक्ष, हरीश मौर्य को बरेली जिला महामंत्री तथा राजकुमार पाठक को पीलीभीत का जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में अमन गुप्ता को मिलक ब्लॉक अध्यक्ष, विनय गंगवार को ब्लॉक सचिव, मुनीश कुमार को ब्लॉक महामंत्री और अनुज पाण्डेय को शाहबाद नगर संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता एडवोकेट क्रान्ति शेखर सारंग ने किया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, चौधरी धीरेन्द्र सिंह, चौधरी विजय प्रताप सिंह, विशेष शर्मा, कृतज्ञ सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विकल श्रीवास्तव, रिंकू, धर्मजीत सिंह, प्रशांत, संजय राठौर सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।