उत्तराखंड देहरादूनपूर्व प्रधान घनी माला ठाकुरी का स्वागत करते हुए विधायक चमोली

उत्तराखंड देहरादून
पूर्व प्रधान घनी माला ठाकुरी का स्वागत करते हुए विधायक चमोली जी,
देहरादून: को बंजारावाला की पूर्व प्रधान घनी माला ठाकुरी जी अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुई थी, उसी कड़ी में आज धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली जी ने पूर्व प्रधान घनी माला जी के आवास पर जाकर उनका स्वागत किया,
और 2027 के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका आभार जताया,
आज के कार्यक्रम में केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी और पूर्व केदार मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट जी, सागर मलिक जी श्री जगत सिंह भंडारी जी श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री राजा राम नौटियाल जी और श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, बहन शकुंतला रावत जी, शोभा ममगई जी, ऋचा श्रीवास्तवा जी श्री भुवनेश कुकरेती जी, श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी श्री मति अनुपमा जी श्री नर बहादुर ठाकुरी जी और अन्य लोग शामिल हुए