Uncategorized

शिवम् कश्यप बने अधिवक्ता, गांव और कहार समाज का नाम किया रोशन ‘हर्ष’

शिवम् कश्यप बने अधिवक्ता, गांव और कहार समाज का नाम किया रोशन ‘हर्ष’

यूपी, आजमगढ़ | गांव लौदहईमादपुर, मेहनगर, जनपद-आजमगढ़ निवासी शिवम् कश्यप पुत्र एडवोकेट अनिल वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना अधिवक्ता बनने का सपना साकार किया है। उन्होंने अपने इस उपलब्धि पर गांव, जिले व अपने कहार समाज का नाम रोशन किया है। शिवम् कश्यप के पिता मेहनगर आजमगढ़ तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता है। और मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर बेटे को अधिवक्ता बनाने में हर यथासंभव सहायता की। जिसका साकारात्मक परिणाम आज उन्हें खुशियों के साथ मिला। शिवम की बीए की पढ़ाई स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी हुई, जिसके बाद एलएलबी की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूर्ण किए।

कामयाबी में अपने पिता को बताया गुरु
शनिवार को शिवम कश्यप को उच्चतम न्यायालय दिल्ली का एडवोकेट का लाईसेंस देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट दिल्ली बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व पूर्व स्थाई सदस्य पैनल ए भारत सरकार एडवोकेट रोहित पांडे द्वारा शिवम कश्यप को बैंड बांधकर शुभकामना दिए|

इस अवसर पर शिवम् कश्यप ने बताया कि बचपन से ही वो अधिवक्ता बनकर लोगों को न्याय दिलाने में सहायता करने का सपना संजोए बैठें थे। जो आज पूर्ण हुआ। जिसके लिए उसने कठिन परिस्थितियों में रहकर परिवार के सहयोग और पूज्य गुरू अपने पिता अनिल वर्मा जी के बताए मार्ग दर्शन पर चलते हुए ये कामयाबी हासिल की है। जिसका पूरा श्रेय मैं अपने माता-पिता, अध्यापकगण तथा पूज्य गुरू जी को देना देना चाहता हूं। शिवम् अब मुख्य सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रैक्टिस करेंगे।

लोगों ने दी शुभकामनाएं
उक्त अवसर पर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता, रमेश पाण्डेय, गौरव मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी, अवनीश यादव, आशीष रंजन, कार्तिक, पिन्टू, शुभम कश्यप, किशन वर्मा आदि मौके पर मौजूद रहें। शिवम् कश्यप के सुप्रीम कोर्ट आप इण्डिया में प्रैक्टिस शुरू करनें पर कहार समाज के भाजपा नेता ओमप्रकाश कश्यप, सुबाष चन्द्र वर्मा, पीएन वर्मा, सन्तोष वर्मा, सुबाष वर्मा, इं0 आर के राम ने खुशी व्यक्त किया और शुभकामना दिए।

इसी क्रम में तहसील मेंहनगर के अधिवक्ता रामजनम अध्यक्ष, श्यामबिहारी पासवान मंत्री, विनोद सिंह, विकान्त सिंह, शुभम श्रीवास्तव, महेन्द्र केशवानी यादव व आनन्द यादव, बालजीत मौर्य, ज्योति सिंह, रामनिवास यादव, राजबहादुर सिंह, राजबहादुर यादव, विरेन्द्र पाण्डेय, कमलेश सिंह, राजनाथ यादव आदि ने खुशी का इजहार किया और शिवम को बधाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel