उत्तराखंड देहरादून धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी 21 मीटर लंबा पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया


सागर मलिक
आज ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत ‘वार्ड 82 दीपनगर’ में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की घोषणा के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित लगभग 21 मीटर लम्बा हरा पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
लगभग ₹3 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाला यह पुल क्षेत्र की दो–तीन वार्डो के हजारों लोगों को सीधा लाभ पहुँचाएगा। इस पुल के निर्माण से आवागमन में सुगमता होगी तथा विकास की नई राह खुलेगी।
मेरे लिए जनता की सुविधा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
आपका विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री दिनेश प्रसाद सती जी, श्री दर्शनलाल बिंजोला जी, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट जी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय निवासीगण एवं ज्येष्ठ/श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।




