जबतक सचिव संवर्ग के वेतन भुगतान हेतु शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक पुरा सचिव सवर्ग विवश होकर सदस्यता महा अभियान का करेगा विरोध

सचिव सर्वर्ग को वेतन न मिलने के कारण दिनांक 12.09.2025 से 12.10.2025 तक सदस्यता महाअभियान के विरोध मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
जनपद आजमगढ के सहकारी समितियां (वी०पैक्स) के समस्त सचिव, ने अपने ज्ञापन पत्र में उल्लेख करते हुए कहां कि संवर्ग सहकारिता, विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का पूर्ण मनोयोग से पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद सचिव संवर्ग के वेतन भुगतान के विषय में सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। परिणामस्वरूप पुरा सचिव संवर्ग एवं उनके परिवार भुखमरी जैसी स्थिति से जूझ रहे है और मानसिक रूप प्रताडित हो रहे है। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सचिव संवर्ग विभागिय कार्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहा है। किन्तु वेतन भुगतान के सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही शासन स्तर से न होने के कारण स्थिति असहनीय होती जा रही है। सचिव संवर्ग के कर्मचारियो
का कहना हैं कि जबतक सचिव संवर्ग के वेतन भुगतान हेतु शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक पुरा सचिव सवर्ग विवश होकर सदस्यता महा अभियान का विरोध करेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार का होगा।




