Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

आदि कर्मयोगी अभियान

विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आदि साथियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोंडागांव, 12 सितंबर 2025/ जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड केशकाल के क्लस्टर धनोरा, करमरी, खालेमुरवेन्ड एवं बटराली में विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स  द्वारा क्लस्टर के सभी आदि साथियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पश्चात क्लस्टर के स्कूल का सर्वे कार्य का सभी आदि साथियों द्वारा एक मानचित्र बनाया गया, जिसमें उस पारा में उपलब्ध सभी संसाधनों का चित्रण कर उनके बेहतर उपयोग हेतु सार्थक चर्चा की गई। साथ ही उस पारा में उपलब्ध बंजर भूमि में शीघ्र फलदार पौधारोपण कर भविष्य में पंचायत का स्रोत बनाने पर सहमति मिली। उल्लेखनीय है कि यह अभियान केवल एक योजना नहीं है बल्कि सामुदायिक सहभागिता से शासकीय योजना का लाभ गांव के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना इसके उद्देश्य है। इस अभियान के तीन मूल घटक हैं जिसमें सेवा, समर्पण और संकल्प शामिल है। इस अभियान को प्रत्येक गांव आदि साथियों की सहायता से जन आंदोलन में बदलकर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तोरण वर्मा मंडल संयोजक केशकाल , सेवक राम ठाकुर वन क्षेत्रपाल केशकाल , श्री अरुण मरकाम शिक्षक, श्रीमती रुक्मणी सिंहा पर्यवेक्षक, डॉ हेमा नेताम चिकित्सा अधिकारी, अभिषेक राठौर कार्यक्रम अधिकारी एवं सुनील यादव प्रयोगशाला परिचायक शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel