Uncategorized
पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी)द्वारा थाना फरीदपुर का अर्दली रूम (ओआर) आयोजित कर लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सुश्री अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), बरेली द्वारा थाना फरीदपुर पर सर्किल फरीदपुर का अर्दली रूम (ओआर) आयोजित कर लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कर विधिक कार्यवाही के साथ विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने विवेचनाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और त्वरित कार्रवाई पर विशेष जोर देते हुए सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।