स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
बस्तर में 17 सितंबर से विशेष स्वास्थ्य शिविर

जगदलपुर, 16 सितम्बर 2025/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बस्तर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
अभियान की शुरुआत बुधवार 17 सितंबर को जगदलपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल और जिला चिकित्सालय में होगी। इस दिन रक्तदान और अंगदान पर चर्चा, रक्तदान के लिए शपथ और रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग सहित नगरीय प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। अभियान के अंतर्गत, 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न विकासखंडों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिसके तहत बुधवार 24 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड, गुरुवार 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर, शुक्रवार 26 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल, शनिवार 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा, सोमवार 29 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहांडीगुड़ा, मंगलवार 30 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर, बुधवार 01 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग के बाद रेफर किए गए मरीजों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाएगा।