Uncategorized

उत्तराखंड देहरादून प्रेमनगर ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख ले

सागर मलिक

*घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, वरना हो जाओगे परेशान..

प्रेमनगर ट्रैफिक डायवर्जन

– जिन लोगों को देहरादून शहर से सहसपुर / विकासनगर / पंवाटा साहिब जाना है, वे रांघडवाला तिराहा -दरू चौक – बडोवाला रोड़ चांदनी चौक सिंघनीवाला तिराहा धुलकोट /धर्मावाला से होते हुए अपने गंत्वय को जायेगें।

– जिन लोगों को प्रेमनगर से सहसपुर / विकासनगर /पंवाटा साहिब जाना है, वे प्रेमनगर चौक – ठाकुरपुर रोड – सिंघनीवाला अण्डरपास से धूलकोट / धर्मावाला होते हुए अपने गंत्वय को जायगें।

– जिन लोगो को प्रेमनगर से सुद्दोवाला / विधोली जाना है। वे प्रेमनगर चौक ठाकुरपुर रोड-फोर लेन हाईवे सर्विस लेन से राईट टर्न बालाजी धाम सुद्दोवाला होते हुए अपने गंत्वय को जायेगें।

– जिन लोगों को सहसपुर / विकासनगर से देहरादून शहर क्षेत्र में आना है, वे धुलकोट तिराहा-सिंघनीवाला तिराहा – नयागांव रतनपुर मेहुँवाला सेन्ट ज्यूड चौक – शिमलाबाईपास चौक से होते हुए आयेगें।

– जिन लोगों को सहसपुर / विकासनगर से प्रेमनगर आना है, वे धूलकोट-सिंघनीवाला तिराहा -चांदनी चौक -दरू चौक से अपने गंत्वय के लिये जायेगें।

– जिन लोगो को पंवाटा साहिब से प्रेमनगर आना है वे धर्मावाला चौक सिंघनीवाला अण्डरपास – चाँदनी चौक – दरू चौक से अपने गंत्वय के लिये जायेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel