स्वच्छता ही सेवा एवं सेवा पखवाड़ा 2025
विधायक एवं कलेक्टर ने बंधवा तालाब की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

महासमुंद 25 सितम्बर 2025/ स्वच्छता ही सेवा एवं सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 17 स्थित बंधवा तालाब एवं आसपास मेढ़ों में वृहद सफाई अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने फावड़ा लेकर तालाब की मेढ़ पर फैले कचरे की सफाई एवं खरपतवार हटाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। सफाई अभियान में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट एवं गाइड जिलाध्यक्ष येतराम साहू, पूर्व पार्षद श्री राजू चंद्राकर एवं श्रीमती मीना वर्मा, श्री प्रकाश शर्मा, श्री आनंद साहू, श्री हनीश बग्गा, श्री शरद मराठा, सीएमओ श्री अशोक सलामे, श्री दिलीप चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हों और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।
इस दौरान सफाई कर्मियों, स्वच्छता दीदियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सामूहिक श्रमदान कर तालाब एवं मेढ़ की साफ-सफाई की। अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। जिले में यह अभियान 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा।