आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला प्रभारी एवं ट्राइफेड के रीजनल मैनेजर ने किया ग्रामों का दौरा
विलेज एक्शन प्लान के संबंध में दिए मार्गदर्शन


महासमुंद 26 सितंबर 2025/ आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला प्रभारी एवं ट्राइफेड के रीजनल मैनेजर श्री प्रभाकर खदाने ने गुरुवार को महासमुंद विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तर के मास्टर ट्रेनर, ग्राम नोडल अधिकारी, आदि साथी एवं सहयोगियों से मिलकर गांवों के विकास हेतु बनाए जा रहे विलेज एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की।
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में धरती आबा योजना अंतर्गत चयनित सभी 308 ग्रामों में अभियान चलाया जा रहा है। गांव के समग्र विकास हेतु विलेज एक्शन प्लान बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए श्री खदाने को जिले का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रभारी अधिकारी श्री खदाने ने परसाडीह, लहंगर, खमतराई एवं अमलोर ग्राम का दौरा कर ग्रामवासियों से चर्चा की और सचिव-सरपंच को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विलेज एक्शन प्लान ऐसा होना चाहिए जिससे वर्ष 2030 तक गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो सकें। एक्शन प्लान एक स्थायी दस्तावेज की तरह है, जिसके जरिए गांवों के सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसमें मूलभूत आवश्यकताओं के साथ रोजगार उन्मुख प्रावधान भी शामिल किए जाएं ताकि ग्रामीणों का पलायन रोका जा सके। साथ ही उन्होंने स्वच्छता के कार्यों को भी प्राथमिकता में शामिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, खंड प्रभारी महेंद्र टंडन, जिला मास्टर ट्रेनर श्री निलेश खांडे एवं ट्राइफेड से अनुपम दुबे मौजूद थे।