Uncategorized
मिशन शक्ति फेज 5 पर मामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन

रायबरेली
रिपोर्ट – विपिन राजपूत
मिशन शक्ति फेज 5 पर मामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन
एंकर – रायबरेली के पुलिस लाइन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और माता दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद बच्चों ने आकर्षक नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और पारिवारिक सौहार्द को बढ़ावा देना रहा। पुलिस फैमिली द्वारा किए गए इस प्रयास की उपस्थित लोगों ने सराहना की। मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जनपद में मिशन शक्ति के तहत शोहदों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।