श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब फिरोजपुर की ओर से श्री लक्ष्मण बार्शी की नाइट बड़े उम्दा तरीके से प्रस्तुत की गई-पृथ्वी पुगल

बीएसएफ कमांडेंट श्री महेंद्र पाल सूपरिवार, कमांडेंट मयंक उपाध्याय, श्री चंद्र मोहन होंडा डॉक्टर बनी नंदा विशेष तौर पर उपस्थित रहे-विजय बहल
(पंजाब) फिरोजपुर 30 सितंबर [कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता]=
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब, फिरोजपुर, की तरफ से श्री लक्ष्मण बरछी की नाइट पेश की गई। इस नाइट को देखने के लिए खास तौर पर बीएसएफ, कमांडेंट श्री महेंद्र पाल , सपरिवार,कमांडेंट मयंक उपाध्याय, श्री चंद्रमोहन होंडा (लालो हांडा ),डॉक्टर बनीं नंदा , स. सुरेंद्र सिंह जोसन, एडवोकेट ,ऑर्गेनाइजर , श्री पृथ्वी पूगगल, एडवोकेट, अध्यक्ष ,श्री विजय बहल, प्रधान ,श्री निर्मल अग्रवाल ,उप प्रधान ,श्री दास गुलाटी, उप प्रधान ,श्री अरुण पूगगल ,उप प्रधान, सभी ने और समस्त क्लब के सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत किया । लक्ष्मण बरशी, की नाइट देखकर, बीएसएफ कमांडेंट और उनके साथ आए सभी साथी बहुत ही खुश हुए ।क्लब की मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपरांत नाइट की शुरुआत की गई ,शुरू में श्री राम जी ,के भेजे दूत अंगद रावण के संवाद बड़े अच्छे ढंग से पेश किए गए रावण के रोल में गुरमेल सिंह ने बहुत अच्छाअभिनय किया ,अंगद के रूप में मास्टर अभिनीत प्रयास ने अंगद का अभिनय बहुत ही सराहनीय ढंग से निभाया। मायानाज कलाकार श्री अश्वनी वर्मा जी द्वारा निभाया गया मेघनाथ का अभिनय बहुत ही सराहनीय था। लक्ष्मण का अभिनय श्री शैंकी हांडा ने बहुत अच्छा किया । आखिर में श्री राम जी द्वारा विरलाप के गाने बहुत ही प्रभावशाली थे और बडी संख्या में आए दर्शकों को भावुक कर गये। बजरंगबली जी के रूप में श्री बलविंदर वर्मा द्वारा लाई गई संजिवनी बूटी को देख कर दर्शक बहुत ही भावुक हो गए और खुश हो गए। डायरेक्टर श्री अविनाश आनंद, संगीत श्री नरेन्द्र नरुला और सिमरनजीत सिंह सन्नी ने बहुत ही मेहनत से तैयार किया गया।मंच का संचालन श्री सृष्टि बता जी, स्टेज सैक्ट्री,हर रोज की तरह बहुत बढ़िया ढंग से किया जय श्री राम।