Uncategorized
11000Volt का तार गिरा बाल बाल बचे बच्चे जा सकती थी कई मासूमों की जान

संतकबीरनगर
गोइठहा बाजार
बिजली विभाग की लापरवाही बिना किसी प्रकार के सुरक्षा के बीच बाजार मे दौड़ाई 11000 वोल्टेज की सप्लाई।
11000Volt का तार गिरा बाल बाल बचे बच्चे जा सकती थी कई मासूमों की जान।
निजी बैकरी लकी बेकर्स एजाज अहमद जिगिना के उपयोग के लिए 11000 वोल्ट का तार बीच मार्केट से दौड़ाया गया है।
बाजार के लोगों के लोगों ने खेसरहा के जे ई खुले बाजार से पर तार दौड़ाने का लगाया आरोप।
बिजली विभाग के उक्त कार्य से आम जन मानस में भय व आक्रोश व्याप्त है।
संतकबीरनगर के गोइठहा बाजार मे बांसी उप खंड के खेसरहा फीडर से होता है बिजली सप्लाई।