हनुमान चलीसा पाठ व नवरात्रि महोत्सव हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधोबाड़ी रिस्थत प्रचिन चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चलीसा पाठ शारदीय *नवरात्रि माँ भगवती हवन पूजा पाठ हुआ पंडित शंशाक तिवारी विधि विधान से हवन सम्पन हुआ, हमारे प्रिय *भजन गायक* जगदीश भाटिया जी भावपुर्ण भजनो का समा बांध दिया, हनुमान जी राम् जी का क्या कहना, राम राम व महामंत्र “हरे कृष्णा हरे रामा… ,”राधे तेरे चरणों जो धूल मिल”. मैया का चोला लाल रंगदा प्यारा.. सजा तेरा दरबार दरबार भवानी भवन… इस तरह से भजनो की महाफ़िल जमने लगी, भक्ति सैलाब श्रृद्धालु झूमने गाने लगे ,जय कारा लगने ..जय माता दी जय माता दी महौल वातारण भक्तिमय बन गया, सभी भक्तो माता रानी अशीर्वाद लिया । हनुमान जी माता रानी आरती हुई सभी भक्त आरती करवायी उसके तपश्चत प्रासद छोटी छोटी कन्याओं को हलुआ चना प्रसाद वितरण किया इसी तरह सभी कन्याओं ने व सभी भक्तो ने प्रासद ग्रहण किया । इसमें सुरज कुमार नरेश बब्लू संतोष दिनेश राजेश मुकेश कुमार कुंभकरण माधो बाड़ी सभी लोग सहयोग रहा !




