शिव देवी में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती तथा दशहरा कार्यक्रम हुआ संपन्न

शिव देवी में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती तथा दशहरा कार्यक्रम हुआ संपन्न 2 अक्टूबर 2025 बदायूं ।कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबंध शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में आज गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती तथा दशहरा पर्व मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री वीरेंद्र पाल झा ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान और उद्घोष के बाद मां सरस्वती की वंदना की गई इस अवसर पर विभिन्न बालक बालिकाओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए विद्यालय के आचार्य जी श्री मुकेश शर्मा ने गांधी जयंती एवं शास्त्री जी के जीवन के विभिन्न प्रेरणादाई प्रसंग सुनाए तथा श्री राम के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र पाल जी ने भी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया तथा विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य कृष्ण वीर सिंह जी ने भी भैया बहनों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी वेदरत्न शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।