Uncategorized
ग्राम सैरापुर सरेनी (नव दुर्गा पूजा समिति सैरापुर) रायबरेली आयोजित जवाबी कीर्तन मे

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
ग्राम सैरापुर सरेनी (नव दुर्गा पूजा समिति सैरापुर) रायबरेली आयोजित जवाबी कीर्तन मे
मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। मां भगवती की उपासना के पावन पर्व पर आदिशक्ति की पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मां भगवती से प्रार्थना है कि यह नवरात्रि सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो ।
कमेटी की तरफ जो प्यार स्नेह मिला मैं उसका आभारी रहूँगा।
कमेटी के सदस्य का नाम उपेंद्र सिंह कछवाहा महेंद्र सिंह सज्जन सिंह अवधेश सिंह गोलू आदि मौजूद रहे
शैलेन्द्र अग्निहोत्री
पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख (सरेनी)