थाना सीबीगंज पुलिस व एसओजी पुलिस टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का किया भंडाफोड़ आठ अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बरेली पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में अन्तर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के सदस्य लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन 8 शातिर अपराधियों को धर दबोचा गया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश हाईवे पर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना सीबीगंज और एसओजी टीम ने टियूलिया पुल के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास कश्यप के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गैंग उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में लूट और डकैती की घटनाओं में सक्रिय था। ये बदमाश सुनारों की दुकानों और हाईवे पर ट्रक लूटने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया। विवेक उर्फ राणा, मूल निवासी बदायूं, हाल निवासी दिल्ली, अखिलेश सिंह निवासी हरदोई, सोनू कश्यप मूल निवासी बरेली, हाल निवासी गुड़गांव, हरियाणा, सर्वेश कश्यप निवासी बरेली, सागर सहरावत निवासी दिल्ली, आशु शर्मा मूल निवासी अलीगढ़, हाल निवासी दिल्ली, श्याम सुंदर निवासी बदायूं, विकास कश्यप निवासी बदायूं, हाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के पास से मिली बड़ी बरामदगी गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए, 2 तमंचे (315 बोर और 12 बोर), 6 चाकू, 8 मोबाइल फोन, 2 बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर और हीरो स्प्लेंडर), नकदी और शराब की बोतलें बरामद हुए है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वे दिल्ली और अन्य राज्यों में मोबाइल और पैसे लूटते थे। इस गैंग ने 3 महीने पहले 9,000 रुपए में हथियार खरीदे थे। हाल ही में इन्होंने बरेली में डकैती की योजना बनाई थी और मौका तलाश रहे थे।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना सीबीगंज में धारा 310(4), 310(5), 109 बीएनएस और 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम को बड़ी सफलता
इस ऑपरेशन में थाना सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी और एसओजी की टीम शामिल थी। एक बड़े अपराध को अंजाम देने से पहले ही इस गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया।