अवैध खनन कर तेज/लापरवाही से दौड़ती ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर गंभीर रूप से घायल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मिट्टी और बालू का खनन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है इसके पीछे जिला प्रशासन और स्थानीय स्तर पर पुलिस की अनदेखी एक बार फिर सामने आने लगी है, खनन माफिया आए दिन थाने के इर्द-गिर नजर आते हैं, और अपने रहनुमाओं के जरिए पुलिस और प्रशासन से अपना काम निकलवाने के लिए जद्दो-जहद करते हुए प्रयास करते रहते हैं। कई जगह ऐसा देखा जाता है कि क्षेत्र के कुछ पुलिस के खासम खास लोग इन खनन माफियाओं की मदद करने के लिए आगे आते हैं, ऐसा नहीं है कि उन्हें इस मदद का कुछ फल न मिल रहा हो जाहिर सी बात है कि कोई भी व्यक्ति अगर प्रलोभन में आकर कोई काम करता है तो उस कुछ न कुछ मिलता जरूर है, पुलिस महकमे के यही खासम खास लोग जो थाने में बैठकर आम लोगों के फैसले करते हैं वही खनन माफिया के रहनुमा बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला सोमवार को भी सामने आया जहां पर थाने में बैठे हुए एक खास व्यक्ति ने एक खास बात कह डाली, वह बात यह थी कि यह ट्रैक्टर ट्राली हमारी है इस पर आप भी निगाहे करम रखिए, लेकिन जब हमारे संवाददाता ने इस बात से इनकार किया तो साफ तौर साहिबे आलम की हमारे संवाददाता पर निगाह टेढ़ी हो गई, बात यह नहीं कि हमारे संवाददाता पर निगाह टेढ़ी हुई बात यह है कि अवैध खनन का कारोबार रोकने में पुलिस नाकाम क्यों साबित हो रही है। क्या राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने में प्रशासन को कोई परेशानी आ रही है, या फिर वह स्वयं राज्य के मुखिया के निर्देशों का पालन नहीं करना चाहती, थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक दो मामले नहीं कई ऐसे मामले हैं जिनमें अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा कई घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके थाना सीबीगंज पुलिस की आंखें खुलना का नाम नहीं ले रही। और जिला प्रशासन भी इस पर मूक दर्शक बना हुआ है।