शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मां सरस्वती का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया

शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मां सरस्वती का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया3 फरवरी 2025 बदायूं———कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। आज शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन बदायूं में मां सरस्वती का जन्म उत्सव मनाया गया तथा वीर हकीकत राय बलिदान दिवस पर भी बालक बालिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस वीर बालक को सभी ने याद किया एक यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी बालक बालिकाओं और विद्यालय परिवार के आचार्य कर्मचारियों ने यज्ञ में अपनी सहभागिता की ,तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पर्चन कर आरती की तथा अपनी इच्छा अनुसार उनको विभिन्न उपहार भेंट किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य किसन वीर जी ने बच्चों को मां सरस्वती से जीवन में आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न टिप्स दिए तथा वीर हकीकत राय बालक को भी प्रेरणादाई बताया जिसने सनातन धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान किया ऐसा वीर हकीकत राय बालक इतिहास में सदैव अमर रहेंगा कार्यक्रम का संचालन कृष्ण हरी शर्मा ने किया । यज्ञ श्री दिनेश चंद्र शर्मा ने कराया तथा इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा