पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने होमियोपैथिक चिकित्सक एवं जैविक कृषक के साथ मिलकर किया पौधारोपण

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने होमियोपैथिक चिकित्सक एवं जैविक कृषक के साथ मिलकर किया पौधारोपण
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने डॉ विकास वर्मा होमियोपैथिक चिकित्सक एवं जैविक कृषक के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया, डॉ विकास ने बताया की पिछले २८ वर्षों से बरेली और आस पास फलदार पौधों के वृक्षारोपण कार्यक्रम कर रहा हूँ, ये प्रोग्राम श्रवण मास के आरम्भ से ही चल रहा है, लक्ष्य नाथ नगरी के अधिकांश शिवालयों या आस पास बिल्व पत्र और कनेर पुष्प वृक्षारोपण का है , लगभग १३१ शिवालय हो चुके हैं,
इस अभियान को स्वयं ही लेकर चल रहा हूँ , जहाँ भी जाता हूँ वहाँ के स्थानीय अपने संपर्क के लोगों को ले लेता हूँ ताकि उन पेड़ों की सही देख भाल हो जाये आज कुष्ठ आश्रम में शिवालय के प्रांगण में वृक्षारोपण पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील खत्री और उनकी टीम के साथ किया । सुनील खत्री ने बताया की यह कार्य जो डॉ विकास वर्मा द्वारा जो अभियान चला कर पौधारोपण किया जा रहा है उनके द्वारा यह भी जानकारी साझा की गई बेलपत्र पौधे रेडिएशन को कम करता है जो कि हमारे जीवन के लिए लाभ कारक है और आने वाली पीढ़ी रेडिएशन का शिकार होने से बच सके और इस अभियान में सभी को जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री एवं उनकी टीम द्वारा डॉ विकास वर्मा को राम जी की तस्वीर एवं राम जी का पटका पहनकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ विकास वर्मा, सुनील खत्री, सत्यम सक्सेना ,रवि गुप्ता ,नकुल यादव, मनोज देवल , रंजीत सिंह, रामकुमार सक्सेना ,रचित साहू ,दिवाकर कुष्ठ आश्रम के अध्यक्ष व उनकी टीम भी मौजूद रही ।