हथियारों के बल पर शादी शुदा महिला का अपहरण, मां ने थाने में दी तहरीर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी, इलाके के एक गांव से हत्यारों के बल पर दूसरे समुदाय के लोग शादी शुदा युवती को जबरजस्ती ले गए।विरोध कर रहे परिजनों के साथ मारपीट भी की।युवती की दादी की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है।आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पीड़िता ने धर्म परिवर्तन की बात भी कही है।
जानकारी के मुताबिक मूलता थाना भोजीपुरा के एक गांव निवासी वृद्ध महिला अपने पति के साथ इस समय स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है।उन्होंने बताया उनकी बहन की शादी शुदा नातिन को करीब दो माह पहले गांव का ही दूसरे समाज का युवक ले गया था।उसके द्वारा प्रताड़ित करने पर उसकी वहन की नातिन सोमवार शाम को उनके पास आ गई।अपनी भूल पर स्वीकार करते हुए कहीं और रिश्ता करने की बात कर रही थी।इसी दौरान करीब रात साढ़े नौ बजे दूसरे समाज का युवक अपने भाई और अन्य परिजनों के साथ अवैध हत्यार ,तलवार लेकर घर में घुस आए।जबरजस्ती उनकी नातिन को ले जाने लगे।विरोध करने पर उनके और उनके पति के साथ मारपीट की।वृद्ध महिला ने मंगलवार सुबह को पुलिस को लिखित सूचना देकर अपनी नातिन को बरामद करने का आग्रह किया।सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षण के निर्देश पर टीम बनाकर युवती को बरामद कर लिया गया।लेकिन बरामद युवती ने घटना ही बदल दी।उसने अपहरण से इनकार कर दिया।फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है।थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया युवती का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह खुद गई।युवती ने अपनी दादी पर ही मारने पीटने का आरोप लगाया है।वह अपने शराबी पति से तीन साल से अलग रह रही है।युवक उसका पड़ोसी है।जिसे उसने खुद बुलाया था।