अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज ने मंडल में यूपीएचसी का दर्जा प्राप्त कर बनाई अलग पहचान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत एन क्यू ए एस प्रमाणित यू पी एच सी का दर्ज़ा प्राप्त कर पूरे बरेली मंडल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उपरोक्त उपलब्धि हासिल करने में जिलाधिकारी अविनाश सिंह डॉक्टर विश्राम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता एवं समस्त टीम का विशेष योगदान रहा एवं मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट डॉक्टर गंगाशरण एवं डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर शाहिद हुसैन डॉक्टर पूजा चौहान डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी मैनेजर अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेट अकबर हुसैन के विशेष सहयोग एवं प्रयासों से ये संभव हो पाया साथ ही हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट ,मनमोहन सिंह ,सरिता कुमारी स्टाफ नर्स, श्रवण कुमार लैब तकनीशियन, सरस्वती ,रजनी, मनु एवं राम लाली समस्त स्टाफ और सभी आशाओं के विशेष सहयोग से ये मुकाम हासिल किया गया। तथा एन क्यू ए एस प्रमाणीकरण एक बहुत ही सख्त प्रक्रियाओं से गुजर कर पूरा करना पड़ता है, जिसमें गुणवत्ता परक इलाज प्रणाली से लेकर मरीज की संतुष्टि तक सभी कुछ शामिल होता है । तथा गुणवत्ता की गारंटी ये मानक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करते है तथा मरीजों के विश्वास को बेहतर और मानक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद बढ़ती है। और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार यह स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर बनाने के प्रयासों को बढ़ावा देते है, ताकि हम अपने स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्ता परक इलाज प्रदान कर सके। तथा यह उपलब्धि केवल बरेली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को एक गर्व की बात है ।