श्री ए0 के0 गौराहा बने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम राजनांदगांव क्षेत्र के अध्यक्ष
छ0ग0 राज्य नियामक आयोग के तहत अब 04 जिलों के विद्युत उपभोक्ता फोरम से संबंधित उपभोक्ता परिवेदना का त्वरित होगा समाधान


राजनांदगांव, 08 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने श्री अश्वनी कुमार गौराहा सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, राजनांदगांव क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विद्युत नियामक आयोग के आदेश के परिपालन में श्री ए0के0 गौराहा ने आज क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट, अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री ए.डी. टण्डन, सुश्री, गीता ठाकुर, लेखाधिकारी भावेश बाल्दे सहित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, राजनांदगांव क्षेत्र के नवपदस्थ अध्यक्ष श्री गौराहा को पदभार ग्रहण करने की बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, राजनांदगांव क्षेत्र हेतु अध्यक्ष नियुक्त होने से 04 जिलों क्रमषः राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम के अन्तर्गत आने वाले विभागीय संभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, मोहला, खैरागढ़, कवर्धा एवं पंडरिया के उपभोक्ताओं के फोरम से संबंधित परिवेदना का त्वरित समाधान हो सकेगा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण और राज्य में विद्युत क्षेत्र के विनियमन के लिए काम करने वाला एक महत्वपूर्ण वैधानिक निकाय है।
उल्लेखनीय है कि यह नियुक्ति आयोग के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (उपभोक्ता परिवेदना निवारण) विनियम, 2023‘‘ के तहत की गई है। विद्युत नियामक आयोग ने अपने पूर्व आदेश दिनांक 30/07/2025 द्वारा गठित चयन समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद श्री ए0के0 गौराहा के नाम को मंजूरी दी। इनका कार्यकाल नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 03 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो,के लिए होगी। वेतन और भत्ते इस पद के लिए देय वेतन एवं भत्ते के विनियमों तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के अंतर्गत प्रशासित होंगे।