श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन बरेली में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस भीष्म सुस्ती का हुआ वर्णन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री हरि मंदिर मॉडल टाऊन बरेली में परम पूज्य गीता मनीषी पूज्य श्री वेदांता नन्द जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य ब्रह्मचारी श्री भोलानंद जी महाराज श्री वृंदावन धाम के द्वारा द्वितीय दिवस मंदिर प्रांगण में सत्संग वर्षा हुई। महाराज जी के पधारने पर मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत किया और मालार्पण किया गया।अपनी दिव्य एवं ओजस्वी वाणी से बहुत ही सरलता की भाषा में भक्तजनों पर अपनी अमृतवाणी की बौछार श्रीमद्भागवत गीता की व्याख्या सत्संग के माध्यम से कथा में आज भीष्म चरित्र का वर्णन किया।
महाराज जी ने राज धर्म,दान धर्म,मोक्ष धर्म,वा स्त्री धर्म का वर्णन करते हुए कहा कि मनुष्य को यह शरीर सिर्फ विषय भोग और वासनाओं के लिए नहीं अपितु भगवान की भक्ति के लिए भी मिला है ।
कथा के निवेदक श्री कृष्ण कृपा प्रचार समिति और श्री हरि मंदिर बरेली सभी बरेली से आग्रह करती है कि कथा श्रवण हेतु समय से पधारे।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुशील अरोरा, सचिव रवि छाबड़ा, उपाध्यक्ष अश्विनी ओबेरॉय,लाल बहादुर गुप्ता,अरविंद तनेजा, अनिल राणा,धीरज सेठी,रघु जायसवाल,हरीश, हिमांशु, आदि मौजूद रहे । मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया परम पूज्य श्री भोलानंद जी महाराज की कथा 12 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक सत्संग की अमृत वर्षा करेगे।
महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने बताया कि पावन कार्तिक मास में महिला मंडल की सदस्यों द्वारा रोज प्रातः 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सभी भगवानों की आरती हो रही है उसके पाश्चात्य पंडित जी द्वारा कार्तिक की कथा एवं महिमा का वर्णन किया जाता है, उपरांत सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। यह पूरे प्रकिया पूरे कार्तिक मास तक चलेगी।
श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली द्वारा आप सभी भक्तजन को सादर सपरिवार आमंत्रित करती है, आप सभी समय से पहुज कर लाभ ले।