कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव का मैराथन दौरा
जनसेवा और सुशासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता
जनसेवा और सुशासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता
स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने कलेक्टर पहुंचे कोंटा


सुकमा, 16 अक्टूबर 2025/ जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव बुधवार को कोंटा विकासखंड के दौरे पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस कृ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिले
कलेक्टर श्री ध्रुव ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंटा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था की समीक्षा की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सर्जरी कक्ष और स्टोर रूम को दुरुस्त कर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी प्रकार की जांचें (टेस्ट) नियमित रूप से चालू रखने और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने विकासखंड मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में विशेष देखभाल दी जाए। साथ ही, माँ और बच्चों की नियमित काउंसलिंग कर मेन्यू चार्ट के अनुसार पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा और बच्चों के अधिकारों पर संवेदनशील दृष्टिकोण
इसके बाद श्री ध्रुव ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र और वनाधिकार पत्र पात्र व्यक्तियों को शीघ्रता से उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कोई भी पात्र परिवार शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने प्राथमिक शाला इतकल का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत कर पढ़ाई और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक गुणवत्ता और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
पीडीएस और जनसेवा केंद्रों में सुविधा विस्तार पर बल
कलेक्टर श्री ध्रुव ने ग्राम पंचायत बंडा में पीडीएस केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में नेटवर्क की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को एक ही स्थान पर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड और बैंक खाते जैसी सभी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हों।
उच्च शिक्षा के लिए भी सशक्त कदम
दौरे के अंत में कलेक्टर शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा पहुँचे। उन्होंने कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर छात्रावास को सुव्यवस्थित करने और बाउंड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को एक सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिल सके।