चौखड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में राम का विलाप सुन दर्शकों की आंखें हुई नम

चौखड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में राम का विलाप सुन दर्शकों की आंखें हुई नम–

अंतिम दिन की रामलीला देखने के लिए पंडाल में उमड़ी क्षेत्रीय लोगों की भीड़–
भव्य मेले के आयोजन के साथ सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला का हुआ समापन–
✍🏻 विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर आयोजित सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला में रामलीला के तीसरे दिन लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ वध दृश्य का मंचन पाठकर्ताओं के द्वारा किया गया,
तीसरे दिन की रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व समाजसेवी परमेंद्र सिंह पम्मू ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया इसके बाद कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ, जिसे देखने के लिए पंडाल में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, अंतिम दिन की रामलीला में राम का पाठ आशीष सिंह, लक्ष्मण अंकुश पाल, भरत सुंदरम, सुग्रीव अखिलेश सिंह, जामवंत अमन सिंह, हनुमान पिंटू सिंह, विभीषण रामचंदर, अंगद राकेश सिंह(बी0डी0सी0), रावण आनंद सिंह, कुंभकरण रौनक सिंह, राजकुमार सूरज सिंह, मेघनाथ केशव पाल, मंत्री नीरज पांडेय एवं दूत का सुन्दर अभिनय हिरेंद्र दुबे ने किया।
रामलीला में लक्ष्मण शक्ति लगने के बाद राम का विलाप सुनकर पंडाल में बैठे रामभक्तों की आंखे नम हो गई।
रामलीला के अंतिम दिन भव्य मेले का आयोजन भी किया गया।
रामलीला का संचालन ओम प्रकाश सिंह मुन्ना एवं विवेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर – शिव कुमार सिंह अध्यक्ष, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय उपाध्यक्ष, पं0 सालिक राम दुबे कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी विजय दुबे, व्यवस्थापक राकेश सिंह, सह व्यवस्थापक जय प्रकाश सिंह डब्बू ,मार्ग दर्शक अनुज कुमार सिंह, सुखसागर दुबे, अच्छेलाल दुबे, राम विसर्जन सिंह, धीरज दुबे,विशाल दुबे, विषेश दुबे एवं राजू गौतम सहित उक्त गांव व क्षेत्र के लोग मौके पर उपस्थित रहें।।




