माधोपुर गांव में जुआ विवाद बना बवाल, दो पक्षो में चली लाठी-डंडे और हुई पत्थरबाजी, एक गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार की देर शाम जुआ खेलने को लेकर हुआ विवाद दो पक्षो के बीच मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, माधोपुर गांव के बाहर पश्चिम दिशा में खेतों में जुआ खेला जा रहा था। इस दौरान शराब के नशे में सिकंदर और ओमपाल के बीच कहासुनी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद दोनों पक्ष फिर गांव में आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज शुरू हो गई।
ओमपाल पक्ष से धर्मपाल, राजेंद्र ऊर्फ मुरली और शिवम पहुंचे, जबकि दूसरे पक्ष से मिजाल, तवारक और मुनबर आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
सूचना पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने राजेंद्र ऊर्फ मुरली को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं सिकंदर और मिजाल को चोटें आई हैं, जिनका पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।




