अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 29 व 30 अक्टूबर को बरेली में

अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 29 व 30 अक्टूबर को बरेली में होगा सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आप सभी को बहुत प्रसन्नता व उत्साह के साथ सूचित कर रहे हैं, कि अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की बरेली शाखा, का संकीर्तनमय वार्षिकोत्सव आगामी दिनांक 29 व 30 अक्टूबर अर्थात बुधवार व गुरुवार को मनाया जाना निश्चित हो गया है । 29 अक्टूबर बुधवार को प्रथम कार्यक्रम झिरी धाम पीलीभीत रोड में 10 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक किया गया है।वहां से प्रसाद भोजन ले कर सब बरेली वापस आ जायेंगे व सांयकाल 7 बजे से 10 बजे तक श्री श्री बांके बिहारी मंदिर में दूसरा सत्र होगा।अगले दिन गुरुवार 30अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक श्री हरि मंदिर में तीसरा सत्र होगा, व अंतिम चौथा सत्र स्पर्श होटल व लॉन पीलीभीत रोड में अपराह्न 4 बजे से 6.00 बजे तक आयोजित रहेगा। यह जानकारी मंडल के मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया व मंडल के मंत्री श्री चमन लाल वर्मा ने दी।




