पावन कार्तिक मास में लगातार 19वें दिन निकाली प्रभातफेरी

फिरोजपुर 26 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 19वें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभातफेरी पहला विशाल मां भगवती जागरण का सुखना झंडा मां चिंतपूर्णी दरबार ले जाने के उपलक्ष्य में निकाली गई। सबसे पहले प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर से माता रानी का झंडा श्री प्रदीप चानना की अध्यक्षता में रवाना हुआ। उसके बाद मां चिंतपूर्णी दरबार जाने के उपलक्ष्य में फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के सामने यात्री निवास के पास मंदिर से संस्था के संस्थापक सचिन नारंग की अध्यक्षता में प्रभातफेरी स्टेशन की यात्री गाड़ी तक निकाली गई। प्रभातफेरी का यह अदभुत नज़ारा देखने लायक था। सभी यात्री बड़े ध्यान से प्रभातफेरी को देख रहे थे और कुछ यात्री तो प्रभातफेरी में शामिल हुए। प्रभातफेरी में आतिशबाजी चलाई गई। गाड़ी में बैठने के बाद सभी अमृतवेला सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। सचिन नारंग, दविंदर राजू, हरि ओम शर्मा, जगदीश मक्कड़, पूजा हांडा, रजनी पुरी, सुनीता कटारिया, ज्योती चानना ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। सभी भक्तों को नाम का ऐसा रंग चढ़ा कि ट्रेन में बैठे सभी यात्री नाचे बिना नहीं रह पाए। सभी भक्त नाचते गाते हुए पहले मां शीतला देवी गए और फिर उसके बाद मां चिंतपूर्णी दरबार पहुंचे।
इस अवसर पर सभी अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्य और मंदिर की संपूर्ण संगत उपस्थित थी।



