थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते 06 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान व हथियार बरामद

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते 06 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान व हथियार बरामद
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणाम स्वरूप गत दिवस थाना भोजीपुरा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी के उपकरण, वाहन और विभिन्न स्थानों से चुराया गया सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में 06 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1025/25 धारा 310(4)/313 वीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है।
थाना भोजीपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम नौआनगला कब्रिस्तान के पीछे चोरी की योजना बनाते 06 अभियुक्तों सलीम पुत्र तस्लीम ,अकरम पुत्र मौसम खान ,फरमान पुत्र तस्लीम , करीम खान पुत्र तस्लीम , राहिद पुत्र बावू , फुरसत खा उर्फ पप्पू वाडी पुत्र रहीश खा नि0गण ग्राम नौआ नगला थाना भोजीपुरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना भोजीपुरा की पुलिस टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन सोलंकी, निरीक्षक अपराध श्री धर्मेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री तेजपाल सिंह, उपनिरीक्षक श्री रनवीर सिंह, श्री सुशील कुमार, श्री रंजीत कुमार, श्री केशव दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल सुमित शर्मा, संजीव कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, नितिन कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, उस्मान खां शामिल थे, ने सराहनीय कार्य किया। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मौके से फरार 06 अभियुक्तों सलमान पुत्र माले खा, नन्हू पुत्र अलीरजा,सलमान पुत्र इन्ता, लोपत पुत्र भुल्लन, भूरा पछुआ पुत्र फिरोज, अन्ने पुत्र फुंदन खा की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। तथा अभियुक्तों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया । दो तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर,
चोरी/नकबजनी के उपकरण (पाइप रिंच, लोहे की चाबी, आरी, आला), एक मोटर साइकिल (UP 25 BH 5620) और एक स्कूटी हीरो प्राइम (बिना नंबर प्लेट) विभिन्न चोरियों से संबंधित सामान, जिसमें शामिल हैं, दो लैपटॉप (HP कंपनी), दो टैबलेट (Acer कंपनी), एक यूएसबी कैमरा (साइबर नेटक्स) ,एक मल्टी मीडिया स्पीकर, दो ब्लूटूथ स्पीकर, तीन सोलर एलईडी लाइट (विप्रो), एक सोलर पैनल, तीन गैस सिलेंडर (इंडेन), एक पेन ड्राइव, दो मोटर (Ansons कंपनी), एक इन्वर्टर (माइक्रोटेक) , एक बैटरी (ऑक्साइड) , 22 लोहे की पाइप, एक टुल्लू पंप, चार छोटी बैटरी, 10 किग्रा केबल ,रसोई का सामान (दो भगोने, छह चम्मच, दस प्लेट, छह गिलास, तीन कटोरी, एक सब्जी काटने की मशीन),दो पैटी देशी शराब (क्वार्टर) और छह खाली पैटी गत्ते । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम पंडरी खालसा, नौआनगला, कुआ टांडा धीमनी, अभयराजपुर के प्राइमरी स्कूलों, खानपुर के सुअर फार्म और शराब की दुकान से चुराया गया सामान बरामद किया गया।तथा अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर आसपास के सरकारी स्कूलों, पेट्रोल पंपों और अन्य स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी की। उन्होंने खानपुर की शराब दुकान से 20 पैटी देशी शराब, सुअर फार्म से इन्वर्टर और बैटरी, तथा स्कूलों से लैपटॉप, टैबलेट, गैस सिलेंडर आदि चुराए। चुराए गए सामान का कुछ हिस्सा बेच दिया गया, जबकि शेष सामान उनके कब्जे से बरामद किया गया। तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम का विवरण
प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक, धर्मेश कुमार निरीक्षक अपराध, व0उ0नि0 तेजपाल सिंह,उ0नि0 रनवीर सिंह ,उ0नि0 सुशील कुमार,उ0नि0 रंजीत कुमार, उ0नि0 केशव दत्त शर्मा, हे0कां0 सुमित शर्मा, कां0 सचिन कुमार, कां0 नितिन कुमार, कां0 रवि कुमार, कां0 नवीन कुमार , हे0कां0 संजीव कुमार, कां0 उस्मान खां थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।



