महिला के गले से मंगल सूत्र तोड़कर भाग रहे स्नेचर को महिला ने दौड़कर पकड़कर पुलिस को सौंपा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बा की साप्ताहिक बाजार में महिला के गले से मंगल सूत्र तोड़कर भाग रहे स्नेचर युवक को हौसला दिखाते हुए महिला ने खुद दौड़कर पकड़कर मंगल सूत्र छीनने के बाद पुलिस को सौप दिया।पुलिस स्नेचर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी महिला सोनी अपने पति के साथ साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने आई थी।उसके पति रोड पर ही बाइक लेकर खड़े हो गए। सोनी मुख्य बाजार में खरीददारी करने छोटे बच्चे के साथ लेकर चली गई।देर शाम खरीददारी करते समय एक स्नेचर युवक महिला के गले से मंगल सूत्र तोड़कर भागने लगा।महिला ने हौसला दिखाते हुए दौड़कर युवक को पकड़ लिया।युवक खुद को छुड़ाकर भागने का खूब प्रयास करने लगा।लेकिन महिला ने गोद में बच्चा होते हुए झांसी की रानी की तरह हौसला दिखाकर युवक छोड़ा नहीं बल्कि पीटते घसीटते हुए पास में मौजूद पुलिस चौकी ले गई।पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।हालांकि महिला का मंगलसूत्र मिलने के कारण महिला ने तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र नहीं दिया है।फिर भी इससे पूछताछ करके अन्य स्नेचर के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यवाही की जाएगी।
 
				 
					 
					



