सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन आरटीओ प्रशासन ने जानकारी से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन आरटीओ प्रशासन ने जानकारी से किया इनकार
आजमगढ़।ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश आरटीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन। संगठन अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना
और पुलिसिया उत्पीड़न से तंग ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नामित आरटीओ को ज्ञापन देते हुए अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने बताया कि आए दिन प्रशासन द्वारा तमाम अनर्गल आरोपों में ऑटो चालकों का भारी भरकम चालान किया जा रहा है। व सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजल एवं पेट्रोल गाड़ियों का परमिट बढ़ाकर 20 साल कर दिया गया उसके बावजूद आदेशों का उलंघन करते हुए परिवहन विभाग द्वारा इसे लागू नहीं किया जा रहा ऐसी तमाम समस्याओं से ऑटो रिक्शा चालकों को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने बताया सुप्रीम कोर्ट के आदेश डीजल गाड़ियों की 20 साल की अवधि मीडिया व चैनलों पर प्रकाशित व प्रसारण भी किया गया लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे जिले के आरटीओ द्वारा यह कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी हमें है ही नहीं संगठन ने मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ऑटो रिक्शा चालकों की 20 वर्ष की परमिट बनाई जाए और एक ही परमिट पूरे जनपद के लिए जारी किया जाए। परमिट पर लगा प्रतिमाह विलंब शुल्क समाप्त किया जाए। पुरानी गाड़ियों जो चलन में नहीं है उनके मालिकों पर अनैतिक रूप से टैक्स लगाकर दोहन न किया जाए। यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम ऑटो रिक्शा चालक जगह जगह चक्काजाम को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी परिवहन व शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान महामंत्री छोटेलाल, संगठन मंत्री शाहिद अहमद, अरविंद सिंह, कैलाश यादव, वीरेंद्र यादव, मुकेश श्रीवास्तव, रमेश, महेंद्र, रामवतार, गोवर्धन, सोनू, अबरार विंध्याचल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।




