Uncategorized
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में अमृत वेला सदस्यों नें श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में अमृत वेला सदस्यों नें श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया
फिरोजपुर 05 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने श्री हनुमानजी चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। जगदीश मक्कड़, हरि ओम शर्मा, भुवन जोशी, साजन वर्मा, राजू खुंडिया और अजय ग्रोवर ने सुन्दर भजनों/भेटों को गायन किया। इस दौरान पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कार्तिक मास के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कार्तिक मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है और तुलसी पूजा, दीपदान, कार्तिक स्नान जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। मान्यता है कि इस महीने में किए गए शुभ कार्यों से पापों का नाश होता है और धन-धान्य व सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस दौरान सात्विक भोजन, जैसे फल, दूध और सादा आहार लेने की सलाह दी जाती है, जबकि तामसिक चीजों से परहेज किया जाता है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप चानना द्वारा रामस्वरूप को सम्मानित किया गया जोकि मंदिर कमेटी से नए जुड़े हैं। इसके इलावा रजनी पूरी जोकि जीरा से मंदिर आई उनको भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजन जोशी, संजीव हांडा, राजू ओबेरॉय, राजन जोशी, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूटा, संगीता चावला, रजनी पुरी और अधिक संख्या में बच्चों और बूढों ने भाग लिया।




