Uncategorized
कला कीर्ति भवन में हरियाणवी मखौल कार्यक्रम, ठहाकों से गूंजेगी शाम

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 06 नवम्बर : हरियाणा कला परिषद द्वारा कला कीर्ति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 7 नवंबर को हरियाणवी मखौल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भरतमुनि रंगशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के हास्य कलाकार अपने हास्य-व्यंग्यों तथा चुटकियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणवी मखौल कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के सात हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आमंत्रित कलाकारों में रेनू दूहन, मोहन दलाल, संजीत कौशिक, डॉ. राजीव शर्मा सहित कुरुक्षेत्र के शिवकुमार किरमच, नरेश सागवाल तथा प्रेम शर्मा हरियाणवी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समय सायं 6 बजे रहेगा।




