विधानसभा क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्माण कार्यों के लिए 16.71 लाख रूपए की स्वीकृति

उत्तर बस्तर कांकेर, 07 नवम्बर 2025/ विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक श्री आशाराम नेताम की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत टीना शेड एवं चबूतरा निर्माण के लिए 16.71 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा के आश्रित ग्राम भैंसमुण्डी में टीना शेड निर्माण के लिए 02 लाख रूपए और ग्राम पंचायत सरोना नर्सरीपारा में चबूतरा निर्माण के लिए 01 लाख 96 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत माटवाड़ा मोदी में सांस्कृतिक भवन के पास टीना शेड निर्माण हेतु 09 लाख 78 हजार रूपए तथा ग्राम पंचायत पुसावण्ड आवासपारा में टीना शेड निर्माण के लिए 02 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।




