मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जायेगी-
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जायेगी:जिला निर्वाचन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

आजमगढ़। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्ग निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर सुझाव/आपत्तियां प्राप्त करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2025 से 04 नवम्बर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन कराया गया। 10 नवम्बर 2025 को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन किया जायेगा एवं मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जायेगी। 18 नवम्बर 2025 को वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यत्ता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा। 19 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। 24 नवम्बर 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय द्वारा सम्भाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जायेगा।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



