अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 25 नवम्बर तक मांगे आवेदन : विश्राम कुमार मीणा

योग्यता रखने वाली महिलाओं को इन पुरस्कारों में 21 हजार रुपये से 1.50 लाख रुपये की राशि देकर किया जाएगा सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 10 नवम्बर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य पर विभिन्न राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पुरस्कारों में 21 हजार रुपये से 1.50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। योग्यता रखने वाली महिलाएं 25 नवम्बर 2025 तक अपने आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि 8 मार्च 2026 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला हरियाणा के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किये जाने है। इसके लिए जो भी महिला समाज सेवा, शिक्षा, खेल, चिकित्सा सहायता, स्वयं सहायिका समूह या अन्य कार्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो तो उनको विभिन्न राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि इंदिरा गांधी शक्ति महिला अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत 1 लाख रुपये, बहिन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड के तहत 1 लाख रुपये, लाइफ टाइम अचीव अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये, सोशल वर्कर अवार्ड के तहत 21 हजार रुपये और महिला उद्यमी अवार्ड के तहत 21 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी खंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक महिला अपने क्षेत्र में 25 नम्बर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कुरुक्षेत्र कार्यालय के कमरा नंबर 214, लघु सचिवालय, पुरानी इमारत प्रथम तल में भेजने का कष्ट करें। इन पुरस्कारों से संबंधित अधिक जानकारी के विभाग के कार्यालय या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट से ले सकते हैं।




